Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 5:37 pm IST


Covid-19: कोरोना केसों में जबरदस्त उछाल, चार महीने बाद मिले 100 से ज्यादा पॉजिटिव


उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति फिर चिंताजनक होती जा रही है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 102 मामले आए हैैं। प्रदेश में साढ़े चार माह बाद संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा सौ से ऊपर गया है। इससे पहले 24 फरवरी को एक दिन में 170 लोग संक्रमित मिले थे।


चिंता इस बात की भी है कि संक्रमितों के साथ ही संक्रमण दर भी अब बढ़ रही है। मंगलवार को संक्रमण दर 5.48 प्रतिशत रही है। देहरादून में संक्रमण दर 12.6 और नैनीताल में 9.1 प्रतिशत रही है। राहत बस इस रूप में है कि कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, 52 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 1860 सैैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 1758 सैैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना के 50 प्रतिशत मामले दून में आए हैैं। देहरादून जनपद में 51 लोग संक्रमित मिले हैैं। वहीं, नैनीताल में 15, हरिद्वार में 14, उत्तरकाशी में सात, उत्तरकाशी व टिहरी गढ़वाल में पांच-पांच, चमोली व पौड़ी गढ़वाल में दो-दो और पिथौरागढ़ में एक नया मामला मिला है।