Read in App


• Sat, 3 Jul 2021 10:01 pm IST


गोवंश की रक्षा को नगर निगम का आपरेशन, टैगिंग बनी सहारा; दी गई ये चेतावनी भी


गोवंश की रक्षा को लेकर नगर निगम ने आपरेशन गोठ-गठियार शुरू किया है। यह उन गोवंश के लिए चलाया जा रहा, जिनके मालिक दूध न देने या अन्य कारणों से उन्हें बेसहारा सड़क पर छोड़ देते हैं। नगर निगम के आपरेशन गोठ-गोठियार के जरिये गोवंश की घर वापसी शुरू हो गई है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने इस अभियान की पूरी जिम्मेदारी वरिष्ठ नगर पशु चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चंद्र तिवारी को सौंपी है। आयुक्त की मानें तो गत एक महीने में एक दर्जन से अधिक गोवंश के मालिक को ट्रेस कर उन्हें गोवंश सुपुर्द किए गए। इन पशु मालिकों से करीब डेढ़ लाख रूपये जुर्माना वसूल किया गया। चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा गोवंश को सड़क पर छोड़ा तो मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।