Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Jun 2022 1:16 pm IST


ऐसे कैसे होगा कॉलेजों में एडमिशन, कॉमन टेस्ट और मेरिट के बीच फंसे छात्र


उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। बाकी बोर्ड के परिणाम भी जल्द आ सकते हैं। इन सबके बीच, गढ़वाल विवि से संबद्ध डिग्री-पीजी कॉलेजों में दाखिले को लेकर छात्र परेशान होने लगे हैं। जहां एक ओर छात्रों ने सीयूईटी के लिए फीस भरी, अब कॉलेजों में मेरिट के लिए दोबारा फीस भरनी पड़ेगी।

छात्र इस पर भी असमंजस में हैं कि विवि के तीनों कैंपस में प्रवेश सीयूईटी से होंगे, जबकि बाकी कॉलेजों में मेरिट से। गढ़वाल विवि में पहले सीयूईटी से प्रवेश होने थे, जिसके लिए कई छात्रों ने आठ सौ रुपये फीस भरी। लेकिन, पिछले माह यूजीसी ने प्रवेश परीक्षा से एचएनबी गढ़वाल विवि को एक साल की छूट दे दी। इसके बावजूद विवि के तीन कैंपस में दाखिले के लिए यह परीक्षा हो रही है।

इससे संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा नहीं होगी। छात्रों को आठ सौ रुपये की फीस वापस करने पर भी अभी फैसला नहीं हुआ है। इससे छात्र असमंजस में हैं। खासकर, राजधानी देहरादून के कॉलेजों में दाखिले के लिए। क्योंकि, छात्रों को सभी कॉलेजों में दाखिले के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। इसके लिए भी 50 से सौ रुपये प्रति कॉलेज फीस भरनी होगी।