Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 9:19 am IST


धारचूला के अंतिम गांव सीपू में भी शुरू हुई संचार सेवा


पिथौरागढ़-भारत सरकार की डिजिटल इंडिया का सपना सीमांत में साकार हो रहा है। चीन सीमा से सटे दारमा घाटी के भारतीय गांवों में वी सेट के माध्यम से संचार सेवा शुरू करने का काम तेजी से हो रहा है। बालिंग के बाद दारमा घाटी का अंतिम गांव सीपू भी संचार सेवा से जुड़ गया है।
भारत सरकार की योजना के तहत बीबीएनएल कंपनी वी सेट लगा रही है। सीमांत के 35 गांवों में वी सेट के माध्यम से संचार सेवा शुरू की जाएगी।