बागेश्वर ( कांडा । संवाददाता युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पीएस डसीला स्मारक राइंका देवतोली खेल मैदान में हो गया हैं। मुख्य अतिथि राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय खातीगांव के चिकित्साधिकारी डॉ. मानस भट्ट व कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य गोकुलानंद कांडपाल ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।