Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Apr 2022 12:01 pm IST


बागेश्वर में होगा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन


बागेश्वर:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद में ब्लाक स्तरीय बृहद स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अन्य विभागों की बैठक जिला सभागार में आयोजित हुर्इ, जिसमें जिलाधिकारी ने 18 अप्रैल को नुमार्इश खेत, 19 को बैजनाथ रामलीला मैदान, 20 को केदारेश्वर मैदान व 21 को जीजीआर्इसी कांडा में स्वास्थ्य मेले लगाने के निर्देश दिए।गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार ने तैयारी बैठक लेते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी सामजस्य व सहभागीता से स्वास्थ्य मेलों का कार्ययोजना बनाकर सफल आयोजन करें। मेले से पूर्व संबंधित विभाग विभिन्न माध्यमों से मेले का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक जनता स्वास्थ्य मेले को लाभ उठा सके।