चमोली-नगर पंचायत पीपलकोटी ने बदरीनाथ हाईवे पर मायापुर से ग्रेफ कैंप तक ऑलवेदर रोड परियोजना में शेष बची भूमि पंचायत को देने की मांग उठाई। नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित नगर पंचायत पीपलकोटी में अभी तक आय के स्रोत नहीं हैं, नगर पंचायत की न तो अपनी दुकानें हैं और न ही पार्किंग स्थल हैं। बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत कई जगहों पर भूमि शेष बची है, नगर पंचायत ऐसी जगहों पर दुकानों का निर्माण करेगी, जिससे क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही नगर पंचायत की आय भी बढे़गी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से भी भेंट करेंगे।