बागेश्वर। एक बार फिर सोने की बढ़ती कीमत ने लोगों को झकझोर दिया है। बीते शनिवार को सोने के दाम 85,400 रुपये प्रति तोला (12 ग्राम) थे। तीन दिन के भीतर ही सोना मंगलवार को 88,000 रुपये प्रति तोला हो गया है। पहाड़ में 12 ग्राम का तोला होता है।बात एक महीने की करें तो मार्च में जिले में सोना 77,600 रुपये तोला था। 28 मार्च को सोना 80, 800 पहुंच गया था। चार अप्रैल को सोने के दाम 83, 400 रुपये प्रति तोला थे। बीते शनिवार यानी कि छह अप्रैल को सोना 85, 400 रुपये थे।अचानक सोने के दाम में 2,600 रुपये का उछाल आने से शादी के सीजन में दुल्हन पक्ष पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। शादी में दुल्हन को सोने के जेवर देने में दुल्हन परिवार के पसीने छूट रहे हैं। गरीब तबके के लोगों के लिए शादी करवाना ही मुश्किल कार्य होता है, ऐसे में सोने की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। स्वर्णकारों की अधिकतर दुकानें खाली नजर आ रही हैं जबकि शादी सीजन के शुरू होते ही दुकानें ग्राहकों से पट जाती थीं। स्वर्ण कारोबार में भी गिरावट आ रही है।