पिथौरागढ़ में गुरिल्ला संगठन फिर से अपनी मांगों को लेकर मुखर हो गया है। जिले भर के गुरिल्लाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर आक्रोश जताते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी नौकरी व पेंशन की मांग की। कहा अपनी मांगों को लेकर वे देश के नेताओं के चक्कर काटकर थक चुके हैं। लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही।
सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राम के नेतृत्व में गुरिल्ला रामलीला मैदान पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा वे तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही। कहा 18 से 45 वर्ष के गुरिल्लाओं को सरकारी नौकरी, 45 से अधिक उम्र के युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं को पेंशन व मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन की मांग को संघर्ष कर रहे हैं। देश के गृह मंत्री के निर्देश पर एसएसबी के डायरेक्टर जनरल ने प्रदेश सरकार को वर्ष 2016 में इन मांगों को स्वीकृति के निर्देश दिए थे। लेकिन पांच साल बाद भी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। देश के साथ ही प्रदेश के नेताओं के घरों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें मायूसी हाथ लगी है। मजबूर होकर फिर से उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे।