Read in App


• Wed, 20 Dec 2023 3:01 pm IST


कोविड के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी


अस्पतालों में कोविड से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य की ओर से कहा गया कि सांस, फेफड़े और हृदय रोगियों की निगरानी की जाएं और उनके इन्फ्लुएंजा की जांच की जाए। अस्पतालों से ऐसे मरीजों की सभी जानकारी पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश भी दिए।

देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद मंगलवार को शासन ने राज्य में भी कोविड से बचाव की एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके तहत सभी सांस, फेफड़े, दिल के मरीजों की निगरानी होगी। संदिग्ध मरीजों की जांच भी की जाएगी और पॉजिटिव पाए जाने पर तत्काल उसकी सूचना पोर्टल पर देनी होगी।