Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Feb 2025 11:18 am IST


अल्मोड़ा में सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने तोड़ा दम, माता-पिता की हो चुकी थी पहले मौत


हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में ज्वलनशील पदार्थ से झुलसी युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा कि युवती के पिता का एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद से वो मानसिक तनाव में थी. इस वजह से उसने खौफनाक कदम उठाया था.

सुशीला तिवारी अस्पताल में तोड़ा दम: पुलिस के अनुसार, बीती 31 जनवरी को अल्मोड़ा निवासी एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया था. उस दौरान वो संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई थी. जिसके बाद युवती को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. वहीं, अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद परिजन शव को अल्मोड़ा ले गए.

युवती की माता-पिता की हो चुकी थी मौत: पुलिस की मानें तो अल्मोड़ा जिले के दन्या गांव निवासी ग्रामीण की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. ग्रामीण की मौत से कुछ समय पहले उसकी पत्नी भी दुनिया छोड़ चुकी थी. ऐसे में ग्रामीण की मौत के बाद दो बच्चे अनाथ हो गए. चाचा और ताऊ का परिवार दोनों बच्चों का पालन पोषण कर रहा था.

तनाव में आकर खौफनाक कदम उठाने की आशंका: वहीं, पिता की मौत के बाद 23 साल की युवती तनाव में चली गई. इससे पहले भी उसने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसमें वो बच गई थी, लेकिन इस बार उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि बच नहीं पाई. वहीं, युवती की मौत के बाद उसके गांव में मातम पसरा हुआ है.