पौड़ी जिले के किसानों को फसल का बीमा कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। फसल बीमा की जानकारी देने के लिए उद्यान और कृषि महकमे ने पौड़ी से प्रचार-प्रसार वाहन को भी रवाना किया गया है। यह वाहन जिलेभर में भ्रमण कर किसानों को फसल बीमा की जानकारी देगा। हर साल मौसम की मार और अन्य वजहों से किसानों को फसल में नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में यदि उनके पास बीमे की सुविधा नहीं होती तो जोखिम की भरपाई करना किसानों के लिए परेशानी का सबब हो जाता है।