Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Dec 2021 8:00 pm IST


31 दिसंबर तक किसान कर सकेंगे फसलों का बीमा


पौड़ी जिले के किसानों को फसल का बीमा कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। फसल बीमा की जानकारी देने के लिए उद्यान और कृषि महकमे ने पौड़ी से प्रचार-प्रसार वाहन को भी रवाना किया गया है। यह वाहन जिलेभर में भ्रमण कर किसानों को फसल बीमा की जानकारी देगा। हर साल मौसम की मार और अन्य वजहों से किसानों को फसल में नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में यदि उनके पास बीमे की सुविधा नहीं होती तो जोखिम की भरपाई करना किसानों के लिए परेशानी का सबब हो जाता है।