Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Jan 2022 6:00 pm IST


सरकारी बंधे को क्षतिग्रस्त कर भूमि कब्जाने की कोशिश


रानीपुर क्षेत्र में सुमननगर में एक प्रॉपर्टी डीलर के सरकारी बंधा क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने मौका मुआयना किया है। इधर, ग्रामीण इस पूरे मामले को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को अवगत कराने की तैयारी कर रहे हैं। सुमननगर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर पूरी तरह से सक्रिय हैं। दो दिन पूर्व एक प्रॉपर्टी डीलर ने सरकारी भूमि को कब्जाने को जेसीबी की मदद से सरकारी बंधा तोड़ दिया। इस दौरान उसने पूरे बंधे को अपनी भूमि में मिला लिया। बताया जा रहा है कि देर रात तक सरकारी भूमि को अपनी भूमि में मिलाने का कार्य जारी रहा। ग्रामीणों की ओर से सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल नवीन त्यागी मौके पर पहुंच गए। लेखपाल जब तक मौके पर पहुंचते तब तक भूमि का समतलीकरण कार्य हो चुका था। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल बिना कार्रवाई किए वापस लौट गए। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे। इधर, लेखपाल नवीन त्यागी का कहना है कि मौके पर बंधे की जमीन पूरी है। बंधे के समतलीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर पटवारी ने कोई जवाब नहीं दिया।