Read in App


• Sat, 18 May 2024 2:43 pm IST


चारधाम यात्रा व्यवस्थायों पर सीएम धामी की नजर , दिल्ली से दिए अधिकारियों को जरुरी निर्देश....


देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में अधिकारी जुटे हुए हैं. मौजूदा स्थिति यह है कि चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं अभी भी चरमराई हुई हैं. चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले दो दिनों के भीतर दो उच्चस्तरीय बैठक कर चुके हैं.इन बैठकों के दौरान सीएम ने अधिकारियों को बाई रोड धामों में जाकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली ने दौरे के दौरान दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करें.वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. क्योंकि, आने वाले सालों में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढ़ने की संभावना है. चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, पूर्णागिरि यात्रा समेत प्रदेश के भीतर होने वाली तमाम यात्राओं के बेहतर प्रबंधन और संचालन के लिए यात्रा प्राधिकरण की ओर से भी विचार किया जाए.