Read in App


• Sun, 29 Oct 2023 11:30 am IST


हईया अलसी मोटर मार्ग के शेष डामरीकरण के लिए राशि स्वीकृत, दिसंबर से शुरू होगा कार्य


विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र में कई मोटर मार्ग डामरीकरण की बाट देख रहे हैं, लेकिन हईया अलसी मोटर मार्ग पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से डामरीकरण की बाट जोह रहा था. ऐसे में अब धनराशि स्वीकृत होने के बाद मोटर मार्ग को पक्का करने का काम दिसंबर से शुरू होगा.हईया अलसी मोटर मार्ग से जुड़ी हजारों की आबादी: हईया अलसी मोटर मार्ग से करीब पांच गांव की हजारों की आबादी जुड़ी है. किसान अपनी नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए इसी मोटर मार्ग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में मोटर मार्ग की हालत खराब होने से जगह-जगह गड्ढे हो जाते हैं. जिससे स्थानीय लोगों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
आठ किमी लंबा है हईया अलसी मोटर मार्ग: यह मोटर मार्ग करीब आठ किमी लंबा है. विभाग द्वारा लगभग चार करोड़ की लागत से पांच किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी तीन किलोमीटर का मार्ग कच्चा था, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है. ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार और विभाग से शेष बचे मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की थी.