Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 10:41 am IST

मनोरंजन

नंबी नारायणन के परिवार के साथ आर माधवन ने 'रॉकेटरी' की सफलता का मनाया जश्न, कहा- मिशन पूरा...


एक्टर आर माधवन अपनी लेटेस्ट रिलीज 'रॉकेटरी' की भारी सफलता के आधार पर काम कर रहे हैं, जिसे काफी हद तक पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। 1 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म अभी भी भारत और अमेरिका के विभिन्न सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है।

माधवन ने बायोपिक ड्रामा रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के साथ निर्देशन में कदम रखा है। 51 साल के एक्टर ने रॉकेट्री का टाइटल,लेखन और निर्माण भी किया है, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन पर एक बायोपिक है, जिस पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था। फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या भी गेस्ट अपीयरेंस में हैं।

बुधवार को एक्टर ने नंबी नारायणन और उनके परिवार के साथ फिल्म की सफलता के सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। माधवन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब सफलता खुशी में बदल जाती है और पूरा परिवार एक साथ जश्न मनाता है। इस फोटो का असली मतलब वही समझ पाएंगे जो नंबी सर के परिवार को जानते हैं और उन पर क्या गुजरी है। मेरे लिए - ईश्वर की कृपा से मिशन पूरा हुआ।"