Read in App


• Wed, 21 Aug 2024 1:43 pm IST


बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देहरादून की सड़कों पर उतरे लोग, आक्रोश रैली निकालकर जताया विरोध


देहरादून: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क से आक्रोश रैली निकाली. राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने आक्रोश रैली का आह्वान किया था. जिसमें पूर्व सैनिक संगठन,सामाजिक संगठनों के साथ ही भाजपा और आरएसएस ने भी आक्रोश रैली में भाग लिया.

बाजार बंद का मिलाजुला लगा असर: इस दौरान देहरादून में बाजार बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला.अधिकांश मेडिकल स्टोर की दुकान पेट्रोल पंप बंद रहे, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई. व्यापारी संगठनों ने 12 बजे तक दुकानें बंद रखने का फैसला लिया था. आक्रोश रैली में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हिंदुत्व की शक्ति को प्रदर्शित कर एकता का संदेश देने का आह्वान किया था. इससे पहले सभी प्रदर्शनकारी गांधी पार्क में इकट्ठा हुए, उसके बाद शांति मार्च निकालते हुए पलटन बाजार से होते हुए कचहरी में डीएम को ज्ञापन सौंपा.