Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 1:45 pm IST


जाने उत्तराखंड में जल्द तैयार होगा "बर्ड वाचिंग कैलेंडर"


उत्तराखंड में अब बर्ड वाचिंग को बढ़ावा देने के लिए रोजगार की कवायद शुरू की जा रही है।जिसमे प्रदेश के सभी वन क्षेत्रों में बर्ड वाचिंग के लिए कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इस सिलसिले में वन विभाग के सभी वृत्तों के वन संरक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। कैलेंडर बनने के बाद नियमित अंतराल में बर्ड वाचिंग की गतिविधियां हो सकेंगी। इसके साथ ही परिंदों के संरक्षण और जनजागरण की दिशा में तेजी से कदम उठाए जाएंगे। देशभर में पाई जाने वाली परिंदों की करीब 1350 प्रजातियों में से 710 उत्तराखंड में चिह्नित की गई हैं। प्रदेशभर में नमभूमि क्षेत्र (वेटलैंड) के साथ ही आरक्षित वन क्षेत्रों में अभी तक 60 से अधिक ऐसे स्थल हैं, जहां हर साल ही परिंदों का दीदार करने के लिए काफी संख्या पहुंचते हैं। हालांकि, वन महकमे ने वर्ष 2014 से बर्ड वाचिंग को बढ़ावा देने के लिए स्प्रिंग बर्ड फेस्टिवल की शुरुआत की है। इसके बेहतर नतीजे भी आए हैं। अब बर्ड वाचिंग के लिए नियोजित ढंग से कदम उठाने के साथ ही इसे रोजगार से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, पिछले चार साल के वक्फे में ही बर्ड वाचिंग के लिए बतौर गाइड बनने की दिशा में युवाओं का रुझान बढ़ा है। नियमित अंतराल में बर्ड वाचिंग की गतिविधियां होने से इनकी संख्या में और इजाफा होगा।