Read in App


• Sat, 8 May 2021 8:05 am IST


उत्तराखंड : अस्पताल की लिफ्ट खराब, आफत में पड़ी मरीज की जान


अल्मोड़ा : कोरोना काल में एक ओर जहां सरकार हर चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा कर रही है लेकिन आए दिन इसकी पोल खुल रही है। जी हां ताजा मामला अल्मोड़ा के जिला अस्पताल का है जहां गंभीर मरीजों को अस्पताल और वार्ड तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को अल्मोड़ा जिला अस्पताल की लिफ्ट एक बार फिर खराब हो गई जिससेएक मरीज की जान आफत में पड़ गई। किसी तरह उसे अस्पताल में लाया गया जो आप तस्वीर में देख सकते हैं। बता दें कि जिला अस्पताल में ग्रामीण समेत नगर के आसपास के मरीज बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।


ऐसे में लिफ्ट खराब होने से मरीज परेशान हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों को माल रोड से इमरजेंसी तक पहुंचाने के लिए लिफ्ट लगी है। लेकिन तकनीकी खामी के चलते लिफ्ट दो दिन से ठप पड़ गई है। लिफ्ट का संचालन नहीं होने से रोगियों और तीमारदारों को सीढ़ियों के रास्ते अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। कई बार गंभीर रोगियों को तीमारदार स्ट्रेचर से अस्पताल पहुंचा रहे हैं। इस कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।