Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Mar 2023 11:15 am IST

मनोरंजन

Box Office पर बवाल मचा रही रणबीर-श्रद्धा की ‘तू झूठी मैं मक्कार’, 70 करोड़ के ऊपर पहुंचा कलेक्शन


आठ मार्च यानी होली के दिन देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ अब बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बुधवार को पहले ही दिन बंपर ओपनिंग की थी। हालांकि वीकडेज यानी गुरुवार और शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में कुछ गिरावट देखी गई लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म को खूब दर्शक मिले और इसने जबरदस्त कमाई की। नए जमाने की इस नई लव स्टोरी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। आइये जानते हैं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी रविवार को कितने का कारोबार किया।
लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर और श्रद्धा रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये  कमाए थे। वहीं दूसरे दिन 10.34 करोड़, तीसरे 10.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।  वहीं पहले शनिवार यानी चौथे दिन फिल्म ने 16.57 करोड़ बटोरे और पांचवें दिन यानी संडे को फिल्म ने 17.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन  70.66 करोड़ रुपये हो गया है।