Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Feb 2022 12:03 pm IST

खेल

तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे विराट और पंत


भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। क्यूकी बसीसीआई  ने उन्हें बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया है। वहीं विराट के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी 10 दिन का आराम दिया गया है। ताज़ा जानकरी के अनुसार ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। आपको बता दें की विराट भारत के अफ्रीका दौरे से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट के बाद वे तीन वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे। इसके बाद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मैच में भी विराट टीम इंडिया में शामिल रहे हैं।