हरिद्वार : हरिद्वार जिला कारागार में 56 कैदियों को हेपेटाइटिस होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन भी जेल प्रशासन को नहीं दी। जेल प्रशासन को जानकारी नहीं होने के कारण पीड़ित कैदियों को उपचार शुरू नहीं हो सका है। इतना ही नहीं संक्रमित मरीजों से दूसरे लोगों को बीमारी न फैले, इसके लिए जरूरी कदम भी नहीं उठाए जा सके हैं। स्वास्थ्य विभाग आमजन को बीमारियों से बचाने और जागरूकता अभियान चलाने का दावा करता है। लेकिन दूसरी तरफ जेल में 56 कैदियों के हेपेटाइटिस पॉजिटिव आने पर भी बेपरवाह बना है। 28 और 29 जुलाई को जिला जेल में लगाए गए हेपेटाइटिस जांच शिविर की रिपोर्ट बुधवार को आ गई थी। 56 कैदी हेपेटाइटिस पॉजिटिव मिले हैं। इन मरीजों का समय पर उपचार शुरू हो सके इसके लिए जेल प्रशासन को जानकारी नहीं दी थी। आज बृहस्पतिवार को भी जेल प्रशासन को कोई सूचना नहीं भेजी। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से हेपेटाइटिस पॉजिटिव कैदियों का उपचार शुरू नहीं हो सका है। पीड़ितों को आईसोलेट तक नहीं किया गया है। जेल प्रशासन को यही नहीं पता कि कौन कौन कैदी बीमारी से पीड़ित हैं। कैदी सामान्य दिनों की तरह ही जेल में हैं। इससे हेपेटाइटिस का संक्रमण दूसरों में फैलने की आशंका बनी है।