उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी आगामी 11 दिसम्बर को जिला मुख्यायल पर समस्त न्यायालयों सहित बाह्य न्यायालयों में नरेन्द्रनगर, कीर्तिनगर तथा प्रतापनगर में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करेगा।यह जानकारी देते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज अशोक कुमार ने देते हुये बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा।