पटवारी धर्मानन्द ममगाईं को DM मयूर दीक्षित ने किया बर्खास्त
टिहरी: जनपद की तहसील बालगंगा के राजस्व उप निरीक्षक धर्मानंद ममगाईं को डीएम मयूर दीक्षित ने उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के तहत लोक सेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, कार्य के दौरान मदिरा का सेवन करने, अनधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने और बार-बार की चेतवानी के बाद कार्यप्रणाली में सुधार न लाने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया है। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक को कई मामलों को लेकर दण्डित किया गया। लेकिन पटवारी धर्मानन्द ममगाईं की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। एसडीएम घनसाली की आख्यानुसार पटवारी धर्मानन्द ममगाईं घोर लापरवाहियों के चलते पद से बर्खास्त कर दिया गया है।