Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 11:33 am IST


अनियंत्रित कार ने दर्जनों वाहनों को मारी टक्कर


मसूरी देहरादूम मार्ग से एक हादसे की खबर सामने आ रही है , जानकारी मिल रही है कि यहां  सुबह के समय एक कार में सवार तीन युवक और दो युवतियां नशे की हालत कार में सवार थे. नशे की हालत में ये लोग तेज गति से कार दौड़ाते हुए मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे थे. मसूरी पेट्रोल पंप के पास वाल्मीकि मोहल्ले के ऊपर मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई. सड़क किनारे करीब एक दर्जन दो पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए कार पलट गई. हादसे में एक दर्जन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. 6 स्कूटी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं कार पलटने से कार में बैठे तीन युवक और दो युवतियों को मामूली चोट आई है.