सुहाना खान (Suhana Khan) जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली ‘द आर्चीज’ (The Archies) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. हाल ही में एक बातचीत के दौरान सुहाना खान ने बताया कि वो कैसे 'द आर्चीज' के अपने कैरेक्टर से रियल लाइफ में बिल्कुल अलग हैं. बता दें कि सुहाना नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज में वेरोनिका लॉज के किरदार में दिखाई देने वाली हैं. ये फिल्म कॉमिक बुक आर्चीज पर आधारित है. वहीं रियल लाइफ बॉयफ्रेंड को लेकर पूछे गए सवाल पर सुहाना ने कहा कि अगर मेरा बॉयफ्रेंड ऐसा करता है तो मैं उसे छोड़ दूंगी. क्योंकि मैं एक ऐसी लड़की हूं जो ‘वन वूमन मैन’ को पसंद करती है. मैं ऐसे लड़के के साथ रिश्ता बढ़ाना बिल्कुल पसंद नहीं करूंगी.