कोटद्वार: लैंसडाउन सेना छावनी परिषद में गुलदार का आतंक बना हुआ है. वहीं बीते दिन गुलदार ने ड्यूटी से दोपहिया वाहन से लौट रहे सेना के जवान पर हमला कर घायल कर दिया. हमले में सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंचे सेना के अधिकारियों ने घायल जवान को सेना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.घात लगाकर गुलदार ने किया हमला: लैंसडाउन सेना छावनी क्षेत्र में गुलदार ने एक सेना के जवान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. लैंसडाउन कैंट बोर्ड से सेना का जवान ड्यूटी से लौटकर छावनी परिषद में आ रहा था तभी गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया. जवान के घायल होने की सूचना पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान को सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया.