जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी की ओर से 17 जुलाई को जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें हर विकास खंड से एक छात्रा ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल ने बताया कि बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वच्छता पर आयोजित इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में विभिन्न विकास खंडों की 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया है। इसमें जीआईसी देवली की साक्षी कैत्युरा प्रथम, जीजीआईसी कोटद्वार की मनताशा द्वितीय और जीआईसी कल्जीखाल की संजना पटवाल व जनता इंटर कॉलेज कोलाखाल की शोभा बडोला संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।