DevBhoomi Insider Desk • Wed, 3 Aug 2022 5:21 pm IST
2025 तक भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा उत्तराखंड, ED और CBI की तर्ज पर विजिलेंस करेगी काम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में सुशासन, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के संबंध में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि विजिलेंस का 2 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा. इससे विजिलेंस में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाई जाएगी. ताकि राज्य में विजिलेंस को और भी सशक्त बनाया जाए सके. साथ ही विजिलेंस में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार मुख्त देवभूमि का संकल्प लिया है. 2025 तक उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त और नशामुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए सभी विभागों को विजिलेंस के साथ समन्वय से कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में विजिलेंस को और भी मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि जो ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं, उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. इस मौके पर सीएम धामी ने 4 व्हिसिल ब्लोअर को सम्मानित भी किया।