शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपदीय सामान्य ज्ञान की क्विज में राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर ने पहला स्थान हासिल किया। जीआईसी गोपेश्वर प्रदेशस्तर की प्रतियोगिता में चमोली का प्रतिनिधित्व करेगा, जबकि राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग दूसरे स्थान पर रहा। जीआईसी के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य जीसी डिमरी ने किया। इस दौरान बहुविकल्पीय, विजुअल, एक्सटेंपोर स्पीच, वीडियो, रैपिड फायर एवं बजर राउंड सहित छह चरणों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जीआईसी गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जीआईसी उज्जवलपुर, नंदासैंण, निजमुला, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण ने नौ विद्यालयों में से दूसरे चरण में जगह बनाई। जहां गोपेश्वर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान कार्यक्रम के जिला समन्वयक लखपत सिंह रावत, प्रकाश सिंह चौहान, डीएस पंवार, मीना पुंडीर, पूनम तिवारी आदि मौजूद थे।