रामनगर (नैनीताल)। एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार तय उम्र पार चुके गोमती हथिनी, स्निफर डॉग कैनेडी व एरीस को कॉर्बेट पार्क प्रशासन सेवानिवृत्त करने जा रहा है। चार अक्तूबर को बिजरानी के आमडंडा गेट पर शानदार विदाई समारोह में तीनों को विदाई दी जाएगी। सेवानिवृत्त होने के बाद तीनों कॉर्बेट में ही रहेंगे, लेकिन इनसे काम नहीं लिया लाएगा।कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगलों और वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ वन्य जीवों के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए वन कर्मियों के साथ ही अन्य हाथी और कुत्तों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वन विभाग की ओर से जंगलों की गश्त से लेकर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर की जाने वाली कवायद के साथ मानव-वन्यजीव संघर्ष के लिए जिम्मेदार हाथी, बाघ, तेंदुआ आदि को रेस्क्यू करने में भूमिका निभाने के लिए इन पालतू जीवों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाता है।प्रशिक्षण के बाद इन्हें विभागीय कार्यों की सेवा में ले लिया जाता है। सेवा में लिए जाने के साथ ही इनकी उम्र को देखते हुए इनकी कार्यमुक्ति का भी दिन निर्धारित होता है। गाइड लाइन के अनुसार हाथी की काम करने लायक उम्र 65 वर्ष तथा कुत्तों की उम्र 10 वर्ष निर्धारित है। इस उम्र के बाद इन जीवों को सेवा से मुक्त कर इनकी विभाग की ओर से देखभाल की जाती है।