DevBhoomi Insider Desk • Sat, 5 Mar 2022 5:45 pm IST
सनातन धर्म की संस्थाओं को मंच पर लाएंगे: डा. देशबंधु
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. देशबंधु का कनखल स्थित श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज के गोस्वामी गणेश दत्त सभागार में अभिनंदन किया। इस मौके पर डॉ. देशबंधु ने कहा कि सनातन धर्म को लेकर आज 1923 जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। कुछ धर्म विरोधी ताकतें सनातन धर्म का मजाक उड़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि 99 साल पहले महामना मदन मोहन मालवीय ने गोस्वामी गणेश दत्त के साथ लाहौर में सनातन धर्म संस्थाओं को एकत्र कर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब की स्थापना की थी। अब श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा सनातन धर्म को पुन: गरिमा और दिव्यता प्रदान करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी। उन्होंने श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के पंडित अमरनाथ शर्मा पुस्तकालय एवं वाचनालय के लिए 21000 रुपये देने की घोषणा की।