उधमसिंह नगर-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक (कुमाऊं) डॉ. शैलजा भट्ट ने सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान भट्ट ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य बजाज कंपनी को दिया गया। जल्द प्लांट स्थापित होगा। शुक्रवार को निदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ सहित अन्य रिक्त पदों पर डॉक्टर की नियुक्ति करने का प्रयास किया जा रहा है। सीएमएस डॉ. माथुर को निर्देश दिए कि जब तक नियुुक्ति नहीं होती तब तक स्थानीय आईएमए इकाई से संपर्क कर निजी डॉक्टरों से सहयोग लिया जाए।