Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 3:45 pm IST

राजनीति

PM मोदी ने 'कमल पुष्प' पर शेयर की उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी देवेंद्र शास्त्री की प्रेरक कहानी


भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने और उसे आमजन के बीच लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं के जीवन से जुड़ी प्रेरक कहानियां अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक 'नमो एप' पर उपलब्ध होंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी और कहा कि इसके लिए इस एप पर 'कमल पुष्प' नाम से एक खंड बनाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी पंडित देवेंद्र शास्त्री और एस मल्लिकार्जुनैया द्वारा किए गए कार्यों की झलकियां साझा कीं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 'उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी पंडित देवेंद्र शास्त्री जी जीवन भर राजनीति के प्रतीक रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नमो एप में 'कमल पुष्प' नाम का एक खंड है, जो जनसंघ से लेकर वर्तमान तक पार्टी की विचारधारा को लोकप्रिय बनाने वाले कार्यकर्ताओं की प्रेरक कहानियों के बारे में जानने और उसे साझा करने का मौका देता है.