Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 25 Aug 2021 8:04 am IST


आशा कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी


हरिद्वार। मानदेय में वृद्धि संबंधी शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर आशाओं ने मंगलवार को महिला अस्पताल में प्रदर्शन कर रोष जताया। आशाओं ने मांग पूरी न होने पर अस्पताल गेट पर तालाबंदी कर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। आशा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता एकता यूनियन के बैनर तले आशाएं पिछले कई दिनों से आंदोलित है। पिछले दिनों शासन की ओर से मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा पर आशाओं ने आंदोलन स्थगित कर दिया था। इधर, मानदेय में वृद्धि संबंधी शासनादेश जारी न होने से आशाओं में रोष है। मंगलवार को भी यूनियन के बैनर तले आशाओं ने महिला अस्पताल में प्रदर्शन कर रोष जताया। यूनियन की अध्यक्ष राजेश्वरी चैहान ने कहा कि सरकारी उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। जल्द मांगें नहीं मानी गई तो अस्पताल गेट पर ताला जड़ आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। धरना-प्रदर्शन करने वालों में सविता सौदाई, सुरेंद्र शर्मा, सुधा, रेखा लोधी, सारिका, पूनम, नेहा, सरिता आदि शामिल रहे।