Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 8:47 am IST


दून की ट्रैफिक व्यवस्था की हकीकत जानने साइकिल से सड़कों पर निकले निदेशक यातायात


दून की ट्रैफिक व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन साइकिल से सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ट्रैफिक जंक्शन पर यातायात दबाव की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही चौराहों एवं तिराहों पर लगे ट्रैफिक लाइन, सीसीटीवी कैमरों आदि की भी जानकारी ली। उन्हें सहस्त्रधारा क्रासिंग पर रायपुर से सर्वे चौक की तरफ दाहिनी तरफ तो सिग्नल मिले लेकिन सामने की ओर कोई सिग्नल नही मिला। इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को स्मार्ट सिटी विभाग से पत्राचार करने के लिए निर्देश दिए। सर्वे चौक पर उन्होंने इमरजेंसी कॉल बॉक्स की स्थिति जांची। मौके पर उन्होंने लाल बटन दबाकर कंट्रोल रूम के कर्मचारियों से बात भी की। इसके साथ ही उन्होंने चौराहों पर लगे एनपीआर और सीसीटीवी कैमरों, वार्निंग बटन, पैनिक बटन की स्थिति जांची। नैनीबेकरी से सर्वे चौक एवं घंटाघर पर वाहनों की ओर से नो पार्किंग में लगाए गए वाहनों को उन्होंने क्रेन से उठाने के मौके पर निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यातायात इंटरसेप्टर के लोकेशन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दर्शनलाल चौक पर घंटाघर की तरफ से आने वाले यातायात के लिए समय को 30 सेकेंड निर्धारित करने का आदेश दिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने जनता से बात कर यातायात के प्रति उनके दृष्टिकोण जानने की कोशिश की।