Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 3 Oct 2021 8:37 am IST


उत्तराखंड में अभी राहत नहीं देगा मौसम, 6 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट


उत्तराखंड में आसमान से बरस रही बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है। लोग परेशान हैं, धूप खिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ये इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा। उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। जगह-जगह से भूस्खलन बिजली गिरने और नदियों के अति प्रवाह की खबरें सामने आ रही है। वहीं देहरादून में मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश को मध्य नजर रखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 3 अक्टूबर तक राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहेगा और मूसलाधार बरसात का सिलसिला भी जारी रहेगा।