स्वास्थ्य विभाग से कार्यमुक्त किए गए आउटसोर्स कर्मियों ने सोमवार को भी सीएमओ कार्यालय में धरना जारी रखा। कहना है कि हमें समायोजित करने की घोषणा तो हुई, लेकिन अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। चेतावनी दी कि जल्द आदेश जारी नहीं हुआ तो वह देहरादून कूच के लिए बाध्य होंगे। आउटसोर्स कर्मी राकेश रमोला ने बताया कि सरकार ने महज मौखिक घोषणा कर आंदोलन खत्म करने का प्रयास किया है। लेकिन वह लिखित आदेश जारी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शन करने वालों में सोनम, सलोनी, कमल बिष्ट, राकेश रमोला, प्रियंका नेगी, राहुल कुमार, शहजाद, मेन कुमार, प्रिंस, अभिनव, सौरभ,शालिनी, पूनम, दिलीप कुमार, रचना, मोहन कुमार, गोविंद, खु्शी आदि मौजूद रहे।