Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Jan 2025 4:23 pm IST

अपराध

रुद्रप्रयाग में नशा तस्कर गिरफ्तार, आधा किलो चरस बरामद


रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में नशे का मकड़जाल खूब फैल रहा है. इसकी तस्दीक आए दिन पकड़े जा रहे नशा तस्कर दे रहे हैं. ताजा नशा तस्करी का मामला रुद्रप्रयाग जिले से सामने आया है. यहां एक तस्कर को आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस मंडोला के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान खिलाप राम पुत्र बचुवा राम नाम के तस्कर के पास से 504 ग्राम चरस बरामद हुई. जिस पर उसके खिलाफ रुद्रप्रयाग कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 08/20 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई. इसके बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया.

चमोली का रहने वाला है चरस तस्कर: रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि आरोपी का नाम खिलाप राम है. वो चमोली जिले के थराली तहसील के रुईसाण चुक डुंगरी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि साल 2025 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले भी एक गिरफ्तारी की जा चुकी है.

रुद्रप्रयाग एसपी कोंडे ने सभी थाना प्रभारियों को युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए स्कूलों और छात्र-छात्राओं के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर नशे के कारोबार पर नजर रखने को कहा है.