पौड़ी: धरिगांव के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को जल्द ठीक करने की मांग डीएम से की है। डीएम ने संबंधित विभाग को जल्द समस्या का हल करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को धरिगांव निवासी ललिता प्रसाद नौटियाल ने डीएम से मुलाकात कर बताया कि गांव में पांच परिवारों ने व्यक्तिगत खर्चा कर हरकंडी से धरिगांव तक करीब तीन किमी पेयजल लाइन का निर्माण करवाया। इसके बाद पेयजल निगम श्रीनगर द्वारा 2019-20 में ढिकालगांव पंपिंग योजना का कार्य करवाया और करीब 2 किमी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। कई बार संबंधित विभाग से क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करवाए जाने की मांग उठाई गई, लेकिन आज तक लाइन को ठीक नहीं किया जा सका है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित विभाग को जल्द ही समस्या के हल करने के निर्देश दिए है।