पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने प्रदेश के सभी कांग्रेस नेताओं से अपने क्षेत्रों में आमजन को पार्टी की सदस्यता दिलाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी के नेता इस काम को बखूबी निभा रहे होंगे।
शनिवार को प्रेमनगर में कांग्रेस नेता व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र पोखरियाल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी शिरकत की। हरीश रावत ने कहा कि पार्टी की सदस्यता दिलाना हर नेता का और पार्टी का बुनियादी काम है। जो लोग चाहते हैं कि कांग्रेस सत्ता में वापसी करे और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करे, वे सदस्य जरूर बनें। इसमें कोई कोताही न बरतें। उन्होंने स्थानीयजन को पार्टी की सदस्यता दिलाई।