Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Jan 2024 1:28 pm IST


हरिद्वार : जगजीतपुर क्षेत्र में घुसा जंगली हाथियों का झुंड, मचा हड़कंप


उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आबादी वाले इलाकों में आने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला हरिद्वार का है. हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में बीती रात जंगली हाथियों का एक झुंड घुस गया. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने हाथियों के झुंड का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें अक्सर जंगली हाथी जंगल से निकलकर खाने की तलाश में आबादी वाले इलाकों में घुस रहे हैं. इन दिनों इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं