अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर तल्ला में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट चर्चाओं में है. अब इस रिजॉर्ट को देखने और इसके बारे में जानने के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं. साथ ही कुछ लोग इसका वीडियो भी बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. ताकि इसके बारे में लोगों को पता चल सके. दूर-दूर से लोग इस विवादित रिजॉर्ट के बारे में जानने और देखने के लिए पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि जगहों से भी लोग इसे देखने के लिए पहुंचे. साथ ही जानने की कोशिश कर रहे हैं क्यों अंकिता की हत्या की कर दी गई?