Read in App


• Fri, 3 Nov 2023 2:05 pm IST


हर की पैड़ी पर प्रेमी युगल का अश्लील हरकतें करते वीडियो वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया


हरिद्वार: यूं तो देश और परंपराओं को देश के युवाओं के हाथों में सुरक्षित माना जाता है, लेकिन कुछ युवा अपनी सांकृतिक परंपराओं की मर्यादा को तार तार करने पर आमादा हैं. ऐसा ही एक वाकया उस समय देखने में आया जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रेमी युगल को विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर अश्लील हरकतें करते देखा गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया. दोनों को लेकर हर की पैड़ी चौकी पर पूछताछ के लिए ले जाया गया.अश्लील हरकत करने वाले युगल को पुलिस ने हिरासत में लिया: हरिद्वार की हर की पौड़ी चौकी प्रभारी एसके चौहान ने बताया कि दोनों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रारंभिक पूछताछ में युगल ने अपना निवास स्थान लखीमपुर उत्तर प्रदेश का होना बताया है. इससे पहले भी हरिद्वार और ऋषिकेश में मर्यादा को तार तार करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हर की पैड़ी और केदारनाथ धाम में रील बनाने के लिए तो कई युवाओं ने अमर्यादित हरकतें कर डाली थीं.