Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 11:34 am IST

अपराध

लाटरी के नाम पर लुट गया दून का व्यक्ति !


देहरादून: साइबर ठगों ने देहरादून के एक व्यक्ति से लाटरी के नाम पर एक लाख 82 हजार रुपये हड़प लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नई बस्ती चंद्र नगर निवासी पदम आगरी ने बताया कि उन्हें 12 फरवरी को अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने कहा कि वह एयरटेल कंपनी से बात कर रहा व आपकी आठ लाख 55 हजार की लाटरी लगी है। आरोपित ने कहा कि इसके लिए पदम आगरी को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर उनके खाते में गूगल-पे से 500 रुपये जमा करने होंगे। जिस पर आगरी ने धनराशि जमा कर दी। 14 फरवरी को आगरी के मोबाइल पर एक अन्य व्यक्ति ने फोन कर बताया कि लाटरी की करेंसी कन्वर्ट करने के लिए साढ़े 45 हजार रुपये जमा करने होंगे। जब उन्होंने यह राशि भी जमा कर दी तो 15 फरवरी को फिर से एक फोन आया जिसमें आरोपित ने इंश्योरेंस की कार्यवाही के लिए एक लाख 20 हजार रुपये भरने को कहा। इस तरह आगरी ने कुल एक लाख 82 हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद भी जब ठग धनराशि जमा करने को कहने लगे तो उन्हें ठगी की आशंका हुई व पुलिस को तहरीर दी।