Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Jun 2023 12:18 pm IST


केदारनाथ यात्रा : बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, बोल्डर गिरने से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त


बरसात सीजन शुरू होने से पहले ही केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मुसीबतें टूट रही हैं. केदारनाथ पैदल मार्ग भीमबली के पास क्षतिग्रस्त हो गया है. भीमबली से गौरीकुंड की तरफ 200 मीटर के करीब पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करके लगातार सतर्क किया जा रहा है.बोल्डर गिरने से कुछ देर बंद रहा यात्रा मार्ग: बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली यात्रा पड़ाव के निकट पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर गिर गये. बोल्डर गिरने के कारण पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि बोल्डर गिरते समय कोई भी यात्री आवाजाही नहीं कर रहा था. मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण कुछ देर के लिये यात्रा को भी रोकना पड़ा. पैदल मार्ग पर तैनात पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने ही बोल्डर हटाये और आवाजाही शुरू करवाई. हालांकि क्षतिग्रस्त स्थान पर खतरा बरकरार है. यहां पर लगातार निगरानी की जा रही है. एक-एक यात्री और घोड़े-खच्चर को रास्ता पार करवाया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के लिये यहां पर सुरक्षा जवान भी तैनात किये गये हैं.