Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Jun 2022 5:19 pm IST

अपराध

एटीएम गार्ड की हत्या का खुलासा ! पुलिस ने दबोचे तीन हत्यारोपी


खटीमा:  एसबीआई के एटीएम के गार्ड की हत्या का खुलासा सीबीसीआईडी ने कर दिया है। 34 महीने तक चली जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद सीबीसीआईडी तीन हत्यारोपियों तक पहुंच गई। टीम ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।बीते आठ अगस्त 2019 कुटरा गांव में एसबीआई के एटीएम गार्ड भगवान सिंह भंडारी (35) पुत्र लक्ष्मण सिंह भंडारी की हत्या कर दी गई थी। भंडारी का शव कुटरा गांव के पूरन सिंह के घर पर सीढ़ी के पास पड़ा मिला था। मृतक के चाचा कैलाश भंडारी ने हत्या की तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट और खून के नूमने लिए थे।सीबीसीआईडी ने हत्या में नामजद कुटरा गांव के ही ध्रुव सिंह, सुरेंद्र सिंह राणा उर्फ गुड्डू और किशन सिंह उर्फ कन्हैया का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया, जिसके बाद तीनों का नाम भगवान सिंह की हत्या में सामने आया।इस पर सोमवार को सीबीसीआईडी की टीम ने तीनों को कोतवाली बुलाया और फिर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया।