Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 12:29 pm IST


साइबर क्राइम पुलिस अब ठगी का शिकार हुए लोगों से करेगी सीधा संवाद


साइबर ठगी के बढ़ते मामलो को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अब ठोस कदम उठाने जा रही है। अब उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ठगी का शिकार हुए लोगों से सीधे बातचीत करेगी। डीआईजी भरणे के मुताबिक आज से साइबर पीड़ितों से बातचीत की जाएगी और उनके अनुभवों को लोगों से सांझा कर घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके साथ ही ठगी का शिकार हुए लोगों के मनोविज्ञान को समझा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस साइबर क्राइम को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।