Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Jun 2023 4:39 pm IST


डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी


डेंगू रोग रोकथाम व नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय विभागों के साथ बैठक की गई। जिसमें कार्ययोजना बनाते हुए डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया। बताया गया कि जुलाई से नवम्बर माह तक डेंगू होने की संभावना रहती है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित अंतर विभागीय बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, पेयजल, नगर पालिका आदि विभाग शामिल हुए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर स्तर पर तैयारियां की गई हैं, जिसके लिए ब्लाक स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर दी गई है। इस मौके पर एपिडेमियोलॉजिस्ट डा. शाकिब हुसैन, व्यापार संघ अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट, नगर पालिका से भास्कर चंद्र कोठारी, पियूष सेमवाल, शिक्षा विभाग से आशुतोष गौड़, नगर पंचायत तिलवाड़ा से प्रदीप, परिवहन विभाग से मुकुल, कृषि विभाग से लोकेंद्र भट्ट, पशुपालन विभाग से डा.अशोक कुमार, डीसी आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, डीईओ कलम सिंह आदि ने विचार रखे।