Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Dec 2021 9:00 am IST


शिक्षक व छात्रों के बीच बेहतर संवाद जरूरी-डा. जोशी


अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षक व छात्रों के बीच बेहतर संवाद होना चाहिए। ये दोनों के लिए अच्छा है। इसके अलावा विद्यार्थियों को निरंतर अपने शिक्षा एवं ज्ञान का विकास करते रहना चाहिए। ये बात लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. डीपी जोशी ने सोमवार को डीबीएस कालेज में कही।वे वहां कालेज की वार्षिक पत्रिका विज्ञानदा के 2018-21 के संयुक्त अंक का विमोचन करने पहुंचे थे। डा. जोशी डीबीएस के ही पढ़े हुए हैं और कई साल वहां शिक्षण भी किया है। इस दौरान कालेज प्राचार्य डा. वीसी पांडे ने कहा कि कोरोना ने शिक्षा के क्षेत्र में तमाम चुनौतियां पैदा की। लेकिन हमने और छात्रों ने मिलकर इन चुनौतियों का सामना किया और करते रहेंगे। पत्रिका का संपान डा. परितोष सिंह और डा. सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने दिया। इस दौरान डा. यूएस राणा, डीएवी इंटर कॉलेज के प्राध्यापक डा. शचिन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डा. शिवानी पटनायक,डा. जेपी गुप्ता, डा. जयपाल, डा. गोरखनाथ, डा. अनिल पाल सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।